Total Count

बाढ़ प्रभावित पंजाब में पशुओं की सेवा में समर्पित बीएसएफ



पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जहाँ लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं पशुधन पर भी गहरा संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे समय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीमाओं की रक्षा से आगे बढ़कर इंसानियत की मिसाल पेश की। आज बीएसएफ की 115वीं बटालियन ने अमृतसर के नौशहरा ढल्ला गाँव में तथा 19वीं बटालियन ने फ़ाज़िल्का के महार जमशेर गाँव में विशेष पशु-चिकित्सा शिविर आयोजित किए, ताकि ग्रामीणों की रीढ़ माने जाने वाले पशुधन को समय पर उपचार मिल सके।


बीएसएफ के समर्पित पशु चिकित्सक और उनके दल ने लगातार मेहनत करते हुए बीमार पशुओं का इलाज किया, रोकथाम के लिए टीकाकरण किया और पोषण संबंधी दवाएँ भी उपलब्ध कराईं।

इस सेवा अभियान के दौरान 754 से अधिक पशुओं का इलाज किया गया। साथ ही बाढ़ के बाद फैलने वाले संक्रमणों से बचाने के लिए व्यापक टीकाकरण भी किया गया।


बीएसएफ का यह मानवीय कदम बाढ़ पीड़ित किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। जिन परिवारों के लिए पशु केवल जीविका का साधन नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा हैं, वहाँ यह मदद अमूल्य सिद्ध हुई। इस तरह बीएसएफ ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल देश की सीमाओं का प्रहरी है, बल्कि सीमा पर बसे लोगों और उनके जीवन से जुड़ी आशाओं का भी रक्षक है।

#PunjabFloodRelief 

#DutyBeyondBorders   

#BSFCares 

#FreeMedicalCamp

Source:- BSF FB page