Total Count

कश्मीर में BSF ने निकाली झंडा रैली ।BSF takes out flag rally in Kashmir

 कश्मीर में BSF ने निकाली झंडा रैली।



आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सीमा सुरक्षा बल द्वारा कश्मीर में पंथा चौक से  मुगल गार्डन तक झंडा रैली का आयोजन किया गया। 

ज्ञानतब्य हो कि देश मे हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है कि 20 करोड़ घरों में तीरंगा लगाया जायेगा इसी मुहिम को BSF  ने आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर कश्मीर में एक बहुत बड़ी झंडा रैली का आयोजन किया जिसमे सीमांत मुख्यालय श्रीनगर के इंस्पेक्टर जनरल(IG) श्री राजा बाबू सिंह एवं अन्य अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आप यहां वीडियो देख सकते है।