Total Count

उत्तराखंड शासन के विभाग एवं कार्यालय |Uttarakhand Government Departments and Offices






शासन के विभाग एवं कार्यालय
उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में 38 विभागों को गठित किया है, जिनमें से 15 विभागों के मुख्यालय राजधानी
देहरादून में तथा 6 विभागों के मुख्यालय नैनीताल में रखे गये है. कई प्रमुख शहरों में एक या दो विभागों के मुख्यालय बनाए गए हैं.
 देहरादून-सम्पत्ति, खाद्य, बांट-माप एवं उपभोक्ता संरक्षण, चुनाव कार्यालय, पुलिस, सतर्कता, सिंचाई, जल निगम, कोषागार चिकित्सा, मुद्रणालय, नगर एवं ग्राम्य निदेशालय.
श्रीनगर-    विकास आयुक्त उद्योग एवं हथकरघा खादी वस्त्रोद्योग, चीनी उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं  खनिज विभाग.
नैनीताल-    वन संरक्षक, ऊर्जा निगम, विद्युत सेफ्टी. 
हल्दवानी (नैनीताल)-    श्रम, सेवायोजन, समाज कल्याण परिवहन एवं आवास.
पौड़ी   -    विभागीय विशेषज्ञ संवर्ग.
नरेन्द्र नगर (टिहरी)-    होमगाई कमांडेंट ,
ऊधमरसिंह नगर-    महानिरीक्षक कारागार, उप गन्ना आयुक्त.
अल्मोड़ा-    लोक निर्माण विभाग, निदेशक वैकल्पिक ऊर्ज सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार.
रानीखेत-    कृषि एवं उद्यान, सैनिक कल्याण.
गोपेश्वर-    पशुधन एवं मत्स्य विकास.
रामनगर -     शिक्षा.



किर्पया शेयर जरूर करें।

ये भी पढें

यहाँ पढ़ें 


Go here