Total Count

भरतु की ब्वारी का स्थापना दिवस /पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)



भरतु की ब्वारी का असली स्थापना दिवस उसी दिन हो गया था जिस दिन उसकी स्थापना में देहरादून हुई थी !!! गाँव के  देवी देवताओं से लेकर  एड़ी अछरी तक को वो देहरादून स्थापित कर चुकी थी !!! 
पहाड़ों से निकले नेता भी धीरे धीरे मैदानों की तरफ ही स्थापित होते जा रहे थे !!! अच्छे स्कूल , अच्छे हॉस्पिटल, अच्छे मॉल, सब के सब देहरादून में ही स्थापित हो चुके थे !!! 
बिल्डर्स भी पहाड़ियों की नब्ज पकड़ चुके थे , इसलिए उनके विज्ञापन भी जिकुड़ी में झस्स कर देते थे--//--- जैसे---
क्या गाँव मे पढ़ाकर ?? आप अपने बच्चों को गंवार बनाना चाहते हैं ??
आइये , देहरादून, और बनाइये अपने बच्चो का स्वर्णिम भविष्य, 2BHK फ्लैट मात्र 35 लाख !!  
2- क्या रखा है गाँव में ?? जब दर्द है, कमर, घुटने और पाँव में ???
आइये देहरादून और करवाइये अपनो का सही ,समुचित इलाज और लीजिये आरामदायक घर , जो आपके दर्द पर लगाएगा मलहम !!! आज ही बुक कीजिये 2BHK फ्लेट मात्र 35 लाख में!!! 
भरतु की बवारी जब से देहरादून गयी ,अपने साथ साथ अपने कई रिश्तेदारों और गाँव वालों को भी उसने देहरादून में ही स्थापित कर दिया !!! आज पूरा देहरादून पहाड़ी जनों से गुलजार है और पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड का स्थापना दिवस जोर शोर से मना रहा है !!!!



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें